Forex Trading की सम्पूर्ण जानकारी

भारत में सम्पूर्ण नियमों का प्रबंधन करते हुएँ, Forex Trading को कुछ हद तक निर्धारित सीमाओं का पालन करते हुए कर सकते है। यह भी आरबीआई (RBI) और सेबी (SEBI) मिल कर सभी प्रकार के कानूनी संरक्षण करते रहते है। आरबीआई किसी भी ऐप्लिकैशन या मोबाईल App को Forex Trading करने का सम्पूर्ण अधिकार नहीं देता है, इसके अनुसार आपको अधिनियम, 1999 के तहत बिना जमानत जेल भी हो सकती है क्योंकि यह भारत के अधिनियम को सम्पूर्ण तरह से पालन नहीं करता है।

Forex Trading क्या है

भारत में कोई एक्सचेंज नहीं है जो Forex Trading को ऑपरैट करता है। फोरेक्स दो शब्दों से मिल कर बना है, फ़ॉरेन और एक्सचेंज जिसमे की सभी देशों के करेंसी को ट्रेड किया जाता है। यहाँ उन दो देशों के करेंसी को एक साथ तुलना करते है और उसमें होने वाले अन्तर को ही Forex Trading कहते है।

इसमें दो देशों की करेंसी के बीच व्याज में अंतर होने से लाभ होता है और एक उनके एक्सचेंज के रेट में बदलाव से भी लाभ होता है। Forex Trading में आपको देखने मिलता है की उनके देश और करेंसी के कोड को मिला कर पेंयर बनता है। जिसमें उस विशेष दो देशों के करेंसी को ट्रेड किया जाता है यहाँ कुछ पेयर और उनके Lot Size को दिया गया है।

पेयर नामLOTS SIZE
EUR/USDStandard lot – 100000 unit
Mini lot – 10000 unit
Micro lot – 1000 unit
Nano lot – 100 unit
GBP/USDSame
USD/JPYSame
AUD/USDSame
USD/CADSame
USD/CHFSame
NZD/USDSame
यहाँ पर जो पहले कोड की करेंसी कोड को बेस करेंसी और दूसरी को कोटेशन करेंसी कहते है। इसका मतलब आपको बेस करेंसी की 1 यूनिट को खरीदने के लिए, कोटेशन करेंसी की कितनी आवश्यकता होगी। इसका 1 यूनिट की दर एक्सचेंज रेट निर्धारित करता है, अगर बेस करेंसी की वैल्यू बढ़ती है तो वृद्धि होती है और अगर गिरती है तो इसमें आपको हानि होती है। 

Forex Trading कैसे शुरू करें

किसी भी प्लेटफॉर्म से लाभ लेने के लिए, आपको उस प्लेटफॉर्म में अकाउंट खोलना होता है। जैसा की Forex Trading करने के लिए आपको एक Forex Trading App में अकाउंट खोलना होगा। जब आपका अकाउंट उस में खुल जाता है तो आपके ईमेल पर यूजर अइडी और पासवार्ड आएगा, जिससे आप फोरेक्स ट्रेडिंग मेटाट्रेडर-4 या मेटाट्रेडर-5 App में लॉगिन करना होगा। आपको प्रॉफिटेबल ट्रेडिंग के लिए एक रणनीति बनानी होगी, जिसको आप अपने अनुभव और मार्केट ट्रेंड को देखते हुए उसे इस्तेमाल करके प्रॉफ़िट कर सकते है।

Forex Trading या Algo Trading में ट्रेडर दो तरीके से अपनी रणनीति को विकशीत करते है। पहला तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) और दूसरा मौलिक विश्लेषण (Fundamental Analysis) है। Forex Trading मार्केट तीन ट्रेन्ड को अनुसरण करता है, अप-ट्रेन्ड, डाउन-ट्रेन्ड और साइडवेज इत्यादि होते है।

जिसमें अगर मार्केट साइडवेज होता है तो स्कालपिंग करने से आपको प्रॉफ़िट हो सकता है। एसे बहुत से तरीके है जिससे आप मार्केट से लाभ उठा सकते है जैसे- स्केलपिंग, हेजींग, शॉट पोज़िशन, न्यूज ट्रेडिंग और भी बहुत कुछ है। जिससे आप समझ और सिख ले तो प्रॉफिटेबल ट्रैडर बन सकते है।

Commodity Market मार्केट में ट्रैडिंग करने से पहले इसे जरूर पढ़े Commodity Market में ट्रैडिंग कैसे करें

Forex Trading से लाभ क्या क्या है

यह मार्केट भी दूसरे ट्रेडिंग मार्केट की तरह ही जोखिम और चुनौतियों से परिपूर्ण है, पर इसकी बहुत से लाभ भी है जो इसे सरल बनाती है।

  • Forex Trading एक एसी ट्रेडिंग है जिसमें आप 24 घण्टे ट्रेड कर सकते है क्योंकि इसमें अभी देशो के सभी करेंसी को अलग-अलग पेयर में ट्रेड किया जाता है और पूरी दुनिया में करेंसी को एक प्लेटफॉर्म पर ट्रेड किया जाता है।
  • इसमें आपको लिवरेज मिलता है जिससे ट्रेडर अपने कम पैसों से भी अधिक Lots साइज़ को ट्रेड करते है और इससे प्रॉफ़िट भी अधिक होने की सम्भावना होती है।
  • इसमें लिक्विडिटी रहती है जिससे कोई ट्रेडर एक पेयर जैसे की USD/INR में एक Lots का ट्रेड लेता है और अगर उससे इस ट्रेड में प्रॉफ़िट बुक करना होगा तो वह अपना ट्रेड क्लोज़ कर सकता है।
  • Forex Trading में हेंजिग करके भी ट्रेडर उपर्युक्त प्रॉफ़िट कमा सकते है। जैसा की आप को लगता है की भविष्य में EUR/USD का मुल्य कम होगा तो आप इसमें अपना पोज़िशन बना सकते है। और Base करेंसी (EUR) की वैल्यू बढ़ने से Quatation करेंसी (USD) की वैल्यू गिरेगी और तो आप प्रॉफ़िट बुकिंग कर सकते है।
  • Forex Trading Exchange में आप देखेंगे, की उसके वैल्यू को पिप्स (Pips) से दर्शाया गया होता है, जिसका मतलब पर्सेंटेज इन पॉइंट होता है। अगर आपके ट्रेड लिये गये वैल्यू के दशमलव बिन्दु के चौथे डिजिट में जितना चेंज होगा उससे ही पिप्स कहते है जैसे की 1.6289 से बढ़ कर यह वैल्यू 1.6292 हो गया तो पिप्स 3% से बढ़ गया है।

Forex Trading Exchange और उनसे जूरी जानकारी देखें

यह मार्केट पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें लगभग $5 ट्रिल्यन पर दिन का ट्रेडिंग कारोबार है। इसमें कोई विशिष्ट इन्डेक्स या डेरिवेटिव मार्केट नहीं है यहाँ सभी देशों के करेंसी को ट्रेड अलग-अलग पेयर में किया जाता है। इसे करेंसी मार्केट भी कहते है जिसमें बड़े-बड़े सेंट्रल बैंक, रीटेल बैंक, कॉर्पोरेट कंपनी और रीटेल ट्रेडर ट्रेडिंग करते है।

Forex Trading में कोई एक्सचेंज नहीं होता है इसमें लगभग सभी देशों की करेंसी के पेयर बनी हूँई होती है जिसे आप अपनी सुहुलियत के अनुसार ट्रेडिंग कर सकते है। जैसा की USD/INR का एक पेयर है अगर आप इसमें कोई लॉट लेते है तो उसकी प्रीमियम को देखते हुऍ उसमें आप बाइ या सेल का ऑर्डर लगाते है।

Forex Trading Platform को आप डाउनलोड करके, उसमें अकाउंट खोलना होता है और उसके बाद ट्रेडिंग कर सकते है। यह मार्केट बहुत ही Volatile रहता है पर इसमें आपको लिवरेज बहुत अच्छा मिलता है। जिससे आप अपने रिस्क के अनुसार एक प्रॉफिटेबल ट्रेड एक्सक्यूट कर सकते है। किसी भी मार्केट में अपना स्टॉपलोस रखना बहुत जरूरी होता है, जो आपके रिस्क को और कम करता है।

Algo Trading के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े Algo Trading की सम्पूर्ण जानकारी

Forex Trading App और सेक्युरिटी अमाउन्ट को जानें

भारत में Forex Exchange Management Act, 1999 (FEMA) के तहद एसे बहुत से ट्रेडिंग App है जो इस Act को फॉलो नहीं करते है जैस की आरबीआई ने पिछले वर्ष ही अपने एक रिपोर्ट में बताया था। यहाँ कुछ चुन्नीन्दा App को ही बताया गया है OCTAFX, ALPARI,ANYFX, HOT FOREX, BINOMO, इत्यादि है।

यह ट्रेडिंग App भी आरबीआई के द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। आप अपने मानसिक स्थिति के अनुसार ही ट्रेडिंग शुरू करें, इसमें आपको सेक्युरिटी अमाउन्ट नहीं लगता है। इन App में आप अपना अमाउन्ट डेली निकाल सकते है, क्योंकि अगर इसमें कोई नुकसान होता है तो आरबीआई कुछ नहीं करेगी क्योंकि आपको पहले ही बतायें की आरबीआई कए द्वारा सभी प्रकार की परिस्थितियों को उस रिपोर्ट में शामिल किया गया है।

निष्कर्ष (Conclusion)

करेंसी मार्केट या फोरेक्स मार्केट आप इसे जिसस भी नाम से जानते है, पर यह मार्केट बहुत ही Volatile रहता है। अगर आप इससे प्रॉफ़िट करना चाहते है तो आप को एक स्ट्रेटजी बनानी होगी, और उसका अभ्यास करना होगा। जिससे एक परिपूर्ण लाभ मिले, उसके बाद आपके स्ट्रेटजी को लाइव मार्केट में इस्तेमाल करेंगे।

यहाँ इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कोई फोरेक्स ट्रेडिंग करने की कोई राय नहीं दी जा रही हैं। कृपया आप अपने अनुसार ही ट्रैडिंग को उपयोग करे क्योंकि किसी भी काम को करने कए लिए आपको उसका सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।

Rate this post