शेयर बाजार / स्टॉक मार्केट को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार की गलत अवधारणा (Concept) है। यह अवधारणा (Concept) लोगो के कम ज्ञान और गलत जानकारी के वजह से भी है। आज हम इसी गलत फेहमि को दूर करने की कोसीस करेंगे शेयर मार्केट के झूठ / Myths Of Share Market के इस आर्टिकल के जरिये।
शेयर मार्केट के झूठ / Myths Of Share Market
हम लोगों को बचपन से ही यह सिखाया और बताया गया है की शेयर मार्केट में पैसे डूब जाते है और यहाँ पैसे निवेश नहीं करना चाहिए। आपको यह बात ज्यादा तर वह लोग ही कहते है, जिन्होंने खुद कभी शेयर बाजार में निवेश नहीं किया होगा और न ही उसे सिखने का प्रयास किया होगा। यह तो वही बात हो गई जिसने कभी Car न चलाया हो वह आपको Car चलाना सिखा रहा हो।
आपके दिमाग में भी यह बात अभी तक घर कर गयी होगी की शेयर बाजार से जितना दूर रहा जायेगा उतना ही अच्छा होगा आपके लिए। परन्तु इस आर्टिकल (शेयर मार्केट के झूठ / Myths Of Share Market) को पढ़ने के बाद सायद शेयर मार्केट को लेकर आपके मन में जो गलत फेमिया है वह दूर हो जाएगी तथा आप भी शेयर मार्केट को सिखने और निवेश करना प्रारंभ करेंगे। यदि आप पहले से ही इसमें निवेश कर रहे है तो यह आर्टिकल आपको शेयर मार्केट को और अधिक समझने में सहायता करेगी।
शेयर मार्केट को लेकर कई प्रकार के झूठ प्रचलित है पर हम उनमें से जो सात झूठ सबसे ज्यादा प्रचलित है उनको दूर करने और समझने का प्रयास करेंगे।
शेयर मार्केट सट्टा बाजार है (Stock Market is Gambling)
हम लोगों को हमेशा से यही बताया गया है की शेयर मार्केट सट्टा बाजार है और यहाँ किस्मत पर सारा लाभ और नुकसान निर्भर करता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
किसी भी सट्टा में आप केवल तुक्का लगाते है जब की शेयर बाजार में जब आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है तो उसके पीछे कई प्रकार के तत्व और रिसर्च होता है, जैसे कि उस कंपनी का पिछला प्रदर्शन (Past Performance) उसकी मौजूदा स्थिति, देश की आर्थिक स्थिति, कंपनी जिस क्षेत्र में है उसमें कितना विकास हो सकता है, कंपनी के निदेशक (Director) का प्रदर्शन इत्यादि। इन सब रिसर्च के बाद ही आप उस कंपनी में निवेश करते है, और अगर आपको भविष्य में मुनाफा होता है तो यह कोई तुक्का नहीं बल्कि आपके मेहनत और रिसर्च का परिणाम है।
शेयर मार्केट में आपकी मानसिकता (Mindset) ही तय करता है की शेयर मार्केट आपके लिए सट्टा बाजार है या नहीं। यदि आप शेयर मार्केट को एक सट्टा के तरह लेंगे और बिना किसी ज्ञान, रिसर्च के निवेश करेंगे तो आपको जुआ (Gambling) के जैसे ही कभी लॉस और कभी प्रॉफिट होगा। इसके विपरीत यदि इसे आप एक व्यवसाय की तरह करेंगे तो आप लम्बे समय में एक स्थिर प्रॉफिट बना पाएंगे।
शेयर मार्केट में निवेश के लिए बहुत रुपये चाहिए (Need Lots of Money for Investment in Share Market)
यह झूठ की शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए बहुत सारे रुपयों की आवश्यकता होती है, कई छोटे निवेशकों को बाजार में नहीं आने देती है जब की यह सच नहीं है।
शेयर मार्केट में आप मात्र 500 रुपये से किसी म्यूचुअल फंड या कोई अच्छे कंपनी के शेयर (जिसकी कीमत 500 रुपये से निचे है) में SIP (सिप) के जरिये अपने निवेश को प्रारंभ कर सकते है। यह SIP की रकम को आप साप्ताहिक, मासिक या वार्षिक निवेश के रूप में बाँट सकते है।
आजकल तो शेयर मार्केट में निवेश मोबाइल फ़ोन की सहायता से काफ़ी आसानी से किया जा सकता है, किसी ब्रोकर के ऐप्प को डाउनलोड करके और ऑनलाइन डीमैट खाता खोल कर आप अपने निवेश को प्रारम्भ कर सकते है।
शेयर बाज़ार में निवेश के लिए बचत करने के लिए पढ़े: अपने बचत को कैसे बढ़ाये / How To Increase Your Savings
म्यूचुअल फंड में निवेश के पहले पढ़े: म्यूचुअल फंड के 10 फायदे / 10 Benefits Of Mutual Fund
निवेश के लिए विशेषज्ञ होना आवश्यक है (Need to be Expert for Investing)
शेयर बाजार में ऐसे कई सफलता की कहानिया है, जैसे की राधाकिशन दमानी इनका नाम भारत के टॉप टेन अमिर आदमियों में आता है। राधाकिशन दमानी ने कॉलेज के शुरुवाती दौर में ही कॉलेज छोड़कर स्टॉक मार्किट में अपना कार्य शुरू किया और आज शेयर बाजार के सफल निवेशकों में जाने जाते हैं। इससे हम यह समझ सकते है की शेयर मार्केट में निवेश के लिए विशेषज्ञ (Expert) होने की आवश्यकता नहीं है।
शेयर मार्केट में सफल होने के लिए आपके पास कोई डिग्री की जरूरत नहीं है, परन्तु आपको इसके बारे में ज्ञान जरूर होना चाहिए की आप कहा निवेश कर रहे है आप कितना जोखिम उठा सकते है, आपके निवेश का लक्ष्य क्या है इत्यादि। आपको निरंतर सीखते रहना चाहिए और मार्केट में धैर्य से निवेशित रहना चाहिये।
शेयर बाजार ही एकमात्र जोख़िम भरा निवेश का साधन है (Share Market is the Only Risky Instrument for Investment)
लोगो के मन में यह गलत फ़हमी है की उनके पैसे सिर्फ शेयर बाजार में ही डूब सकते है और किसी निवेश करने वाले साधन में नही। हमारी मानसिकता यह बेठा दिया जाता है की गोल्ड का मूल्य कभी कम नहीं होगा जबकि यह गलत है गोल्ड का भी मूल्य शेयर बाजार की तरह कम या ज्यादा होता है परन्तु शेयर मार्किट की तुलना में यह उतना तेजी से नहीं होता है।
शेयर मार्केट में जोखिम है और इसमें लाभ छोटी अवधि में कभी बहुत अधिक या कभी बहुत कम या नकारात्मक (Negative) भी हो सकता है। लेकिन अगर आप लम्बी अवधि में देखेंगे तो आपको लाभ ही होने की प्रबल संभावना होती है।
शेयर मार्केट में जिन्होंने लम्बी अवधि तक अच्छे फंडामेंटल कंपनियों में निवेश किया है उनका पूंजी (Capital) कई गुना हो गया है।
आपके पैसे तुरंत कई गुना हो जाते है (Your Money will Give Multiple Return in Few Days)
लोग किसी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अपने पैसे को निवेश कर के 5%-7% तक वार्षिक लाभ से संतुष्ट रहते है लेकिन वही लोग शेयर मार्केट में आते ही कुछ ही दिनों में अपने पैसे को कई गुना करना चाहते है और बिना सोचे समझे किसी भी घटिया या छोटे कंपनी के शेयर्स (Penny Company Share) में अपने पैसे को लगा देते है। बाद में अपने लालच की वजह से जब उनको नुकसान होता है तो वही लोग शेयर बाजार को सट्टा बाजार या पैसे डूब जाने वाली जगह बोलते है।
तो क्या हम लोग शेयर मार्केट से 5% वार्षिक लाभ की भी उम्मीद न करें?
जी नहीं ऐसा नहीं है शेयर बाजार के इतिहास को अगर देखा जाये तो शेयर मार्केट लोगों को हमेशा से ही अच्छा लाभ बना कर दिया है, यह लाभ किसी वर्ष 20% किसी वर्ष 30% तो किसी वर्ष -10% भी हो सकता है, इतिहास के आंकड़ों से हम 12% से 15% वार्षिक लाभ का उम्मीद मान सकते है जो की बहुत ही अच्छा है। अच्छा कैसे!
दुनिया के जाने माने स्टॉक मार्केट के निवेशक वॉरेन एडवर्ड बफेट ने अपने निवेश पर 21% के वार्षिक लाभ प्राप्त किये है तथा इसे सबसे अच्छा माना जाता है और उनका नाम दुनिया के दस आमिर लोगों में निरंतर बना रहता है।
शेयर मार्केट में आप अगर 500 रुपये प्रति माह निवेश करते है और उसपर 15% वार्षिक कम्पाउंडेड एनुअल रिटर्न्स (CAGR) प्राप्त करते है तो दस वर्षों में आपके पास कुल लगभग 12 लाख रूपये होंगे परन्तु यदि आप इसे दस वर्षों से बढ़ा कर बीस वर्ष कर देते है तो आप के पास लगभग 61 लाख रुपये होंगे।
पहले दस वर्षों में आपका रुपया सिर्फ 12 लाख हुये और अगले दस वर्षों में 49 लाख रुपये हो गया। इससे हमें शेयर बाजार के कम्पाउंडिंग और लम्बे समय तक निवेशित रहने का फायदा मिला। अतः यदि आपको अपने पूंजी या निवेश को कई गुना करना है तो निवेश के समय को बढ़ाना होगा आप का निवेश रातों रात कई गुना नहीं हो सकता है।
निवेश के लिए रोजाना समय देना परता है (Have to Track Market & News Everyday)
कई लोगों के मन में यह भ्रम है की यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपको सभी प्रकार के शेयर बाजार की खबरें रोजाना देखनी पड़ेगी और आपको अपने निवेश को रोजाना मैनेज करना परेगा।
परन्तु ऐसा नहीं है अगर आप एक बार अपना Research और Study कर के किसी अच्छे कंपनी के शेयर में निवेश करते है और आप एक लम्बी अवधि के निवेशक है तो आपको रोजाना आपने निवेश को देखने या मैनेज करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
जो लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है और उनका पेशा (Profession) ही शेयर मार्केट है, उन लोगों को रोजाना अपने निवेश को ट्रैक करने और मैनेज करने कि आवश्यकता होती है।
खबरों के वजह से कंपनियों के शेयर्स के भाव कुछ समय के लिए कम या ज्यादा हो सकता है पर लम्बी अवधि में शेयर के फंडामेंटल्स (मौलिक तत्व) ही उसके बढ़ने और घटने का कारण होता है।
शेयर बाजार में करियर नहीं बन सकता है (Career is Not Possible in Share Market)
शेयर मार्केट को लोग एक निवेश के तोर पर देखते और इसका उपयोग करते है परन्तु कई लोगोने इसे अपने रोज का कार्य मान कर इसमें अपना करियर बनाया है और काफ़ी सफल भी है।
यदि आप इसे भी अपने दफ्तर (Office) में करने वाले कार्य की तरह समय दे और सिखने का प्रयास करें तो आप भी अन्य कई लोगों की तरह इसमें अपना करियर बना सकते है। इसका मतलब यह नहीं की आप अपने काम (Job) को छोड़कर शेयर बाजार में उतर जाए।
शेयर मार्केट में आप के काम की तरह Fixed Salary नहीं होती है तथा जब आप इसमें अपना करियर प्रारंभ करेंगे तो आपको आपके कम ज्ञान और अनुभव की वजह से नुकसान भी हो सकता है जिससे आपकी वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है।
तो क्या शेयर बाजार में करियर नहीं बनाया जा सकता?
जी हां जरूर बनाया जा सकता है, यदि आप इसे समय दे और इसमें बिना लालच के अपने गलतियों से सीखते हुए स्थिर गति से आगे बढ़े। आप अपने Job के साथ-साथ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है और जब आप अपने Job से ज्यादा कमाई शेयर बाजार से करने लगेंगे तब इसमें आप अपना Full Time Career स्थापित कर सकते है।
शेयर बाजार में अपना करियर स्थापित करना आसान नहीं है। इसमें भी आपको अपने Job के जितना या उस से भी अधिक मेहनत करना परता है और चीजो को अच्छी तरह सीखना परता है तभी आप इसमें अपना करियर बना पाएंगे यदि आप सोचते है की शेयर मार्केट में आपको ज्यादा समय नहीं देना होगा और आप इसमें आसानी से अपना करियर बना कर कई सारे रुपये कमा सकते है, तो आपकी इस मानसिकता से इसमें अपना करियर बनाना बहुत ही कठिन है और आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी बिगाड़ सकते है।
आपको इंटरनेट में ऐसे कई लोगों के सफलता की कहानिया मिल जायेंगे जिन्होंने ने शेयर बाजार में अपना करियर बनाया है और इस से ही अपना जीवन-यापन कर रहे है। उन सब में एक चीज़ आपको सामान्य मिलेगी की सभी लोग शेयर मार्केट में काफी लंबे समय से है और काफी कठिनाइयों के साथ सीखते हुए शेयर मार्केट में अपना करियर बनाया है।
निश्कर्ष (Conclusion)
शेयर मार्केट से जुड़े आपको बहुत से सफलता और असफलता के किस्से मिलजाएँगे। शेयर मार्केट में आपकी सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप शेयर बाजार को किस तरह उपयोग करते हैं।
यदि आप इसे सट्टा की तरह बिना किसी योजना या ज्ञान के रातो-रात अरब पति बनने के लिए इस्तेमाल करेंगे तो आप अपनी सारी पूंजी और समय गावा सकते हैं, हो सकता है कि आप को शुरुआत में लाभ हो परंतु यह सिर्फ कुछ समय के लिए ही होगा लंबे समय में आपको बिना सोचे समझे निवेश करने के लिए नुकसान ही उठाना होगा।
शेयर बाजार एक अच्छा जगह है जहां आप उन व्यवसायों में अपने धन को निवेश कर सकते हैं जो की आप करना चाहते थे। लेकिन किसी कारण आप वह व्यवसाय नहीं कर सके यह कारण पूंजी या संसाधनों की कमी हो सकती हैं।
शेयर बाजार में अगर ज्ञान और समझदारी से लंबे समय के लिए अच्छे कंपनियों में निरंतर रुप से निवेश किया जाये तो आप इससे अपने रुपये को कई गुना कर सकेंगे और एक अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।