सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured credit card) उपभोक्ताओ के बीच काफी तेजी से प्रसिद्ध हो रही हैं, क्यूकि इसमें आप को दो फायदे हैं। पहला तो यह की आप अपने प्रतिदिन की खरीदारी पर रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं, और दूसरा फायदा यह है की इसमें क्रेडिट प्रोफाइल भी बना सकते हैं। लेकिन सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured credit card) को प्राप्त करने के लिए आपको बैंक में आपको सिक्युरिटी जमा करनी होती हैं, क्यूकि कार्ड जितना अधिक प्रीमियम होगा, उतने ही बेहतर आपको लाभ प्राप्त होंगे ।

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) क्या हैं

आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तो आपको अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को कोलैटरल के रूप में जमा करना परता हैं। अभी के टाइम में लोग सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) को लेना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें न केवल आपका क्रेडिट स्कोर बनता है बल्कि आपको गिरवी रखी हुई फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज भी मिलता रहता हैं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि के आधार पर निर्धारित की जाती हैं, ये आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट राशि की 80% से 100% के बीच होती हैं।

सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता हैं। इसे जानने के लिए पढ़े : सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन (Secured loan and Unsecured loan in Hindi )

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of Secured Credit Card)

  • आप सिक्योर्ड कार्ड पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
  • कोई व्यक्ति पहले कभी भी लोन या कोई क्रेडिट कार्ड नहीं लिया हैं उनकी सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से क्रेडिट हिस्ट्री बनने में मदद मिलती हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 50 दिनों की छूट मिलेगी और इस दौरान बैंक आपसे किसी तरह का कोई ब्याज भी नहीं लेगी।
  • समय पर बिल का भूकतान करने से आपका सीबील स्कोर और अच्छा हो सकता हैं।

Cibil Score/Credit Score क्या होता हैं। इसे जानने के लिए पढ़े : Cibil Score/Credit Score का सम्पूर्ण जानकारी, ये क्या होता हैं, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Features of Secured Credit Card)

  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड स्वीकृत (Approved) होने में काफी कम समय लगता हैं।
  • इसमें किसी तरह का कोई इंकम प्रूफ की जरूरत नहीं होती हैं।
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में आपके व्यवसाय (Occupation) की जांच नहीं की जाती कि आप किस प्रकार का काम करते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड के आवेदक का प्रोफाइल को चेक नहीं किया जाता हैं।
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आपको बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना होगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे मे जानने के लिए इसे पढ़े : 5 फिक्स्ड डिपॉजिट से अच्छे विकल्प / 5 Best Alternative of Fixed Deposit

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड को उपयोग करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

क्रेडिट कार्ड आप हर जगह उपयोग कर सकते हैं पर उपयोग करने से पहले इन बातों को भी ध्यान में रखे ।

  1. आप अपने क्रेडिट कार्ड के 30% से ज्यादा उपयोग ना करे। यदि आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट ₹50000 और आपने ₹40000 का उपभोग किया हैं, और समय पर भूकतान भी कर देते हैं, तो आपके सीबील स्कोर बढ़ेंगे नहीं बल्कि और गिर जाएंगे, वो इसलिए की आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रैशीओ हैं, 80% ₹40000 आप ₹50000 के कार्ड पर उपभोग करते हैं। यदि आप 30% उपभोग करते हैं तो आपका सीबील स्कोर तेजी से बढ़ता जाएगा।
  2. कभी भी क्रेडिट कार्ड से पैसे ना निकाले क्यूकि इसमें पैसे निकालने पर 2.5% से 3% तक ब्याज लगता हैं, लेकिन कार्ड और जारीकर्ता बैंक के आधार पर भिन्न हो सकता है।
  3. क्रेडिट कार्ड का बिल आने पर कभी भी न्यूनतम राशि (Minimum Amount) भूकतान ना करे, हमेशा पूरे बिल राशि का ही भूकतान करे। नहीं तो बाकी बचे हुए पैसों पर 30% से 40% का ब्याज देना पर सकता हैं। और जो ब्याज मुक्त अवधि (Interest Free Period) था वो भी कैन्सल मना जाएगा और आपको पहले दिन से सारा ब्याज देना परेगा।

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना (Applying for a Secured Credit Card)

सुरक्षित क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एक नियमित क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने जैसी ही है, लेकिन उससे पहले FD अकाउंट होना चाहिए, जिस बैंक का आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।

क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको बैंक में क्रेडिट कार्ड का कार्यभार देखने वाले कर्मचारी से बात करके  क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद बैंक के तरफ से आपके दिए गए मोबाईल नंबर पर एक confirmation call आएगी है, जिसमें आपके द्वारा दिए गए जानकारी का पुष्टि की जायेगी की जानकारी जो अपने दी हैं, वो सही है या नहीं। पुष्टि करने के बाद आपको 10 से 15 दिनो के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड आपके दिए गये पते पर मिल जाएगा।

Rate this post