फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले लोन (Loan Against Fixed Deposit),फायदे क्या-क्या है

आइए सबसे पहले यह समझते हैं कि हमें फिक्स्ड डिपॉजिट (Loan Against Fixed Deposit) पर लोन कब और क्यों लेना चाहिए। अगर आपको कम समय के लिए पैसों की ज़रूरत है, तो बैंकों से फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन लेने का एक तरीका यह है कि अगर आपको 3 महीने से लेकर 1 साल तक के लिए कुछ पैसों की ज़रूरत है और ज़्यादा रकम की ज़रूरत नहीं है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन आपके लिए एक अच्छा ज़रिया हो सकता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन क्या हैं (What is Loan Against Fixed Deposit)

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन ये एक तरह का सिक्योर्ड लोन हैं, जो व्यक्ति अपना फिक्स्ड डिपॉजिट (Loan Against Fixed Deposit) को सिक्योरिटी के तौर पर रख सकते हैं, और उसके बदले लोन ले सकते हैं। लोन की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के उपर निर्भर करती हैं। यह आपके डिपॉजिट की राशि के 90% से 95% तक लोन मिल सकती हैं।

सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता हैं। इसे जानने के लिए पढ़े : सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन (Secured loan and Unsecured loan in Hindi )

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है (Who can apply for loan against fixed deposit?)

  • भारत के नागरिक होना चाहिए।
  • ये लोन फिक्स्ड डिपॉजिट होल्डर्स ले सकते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत धारक हो या ज्वाइंट एकाउंट हो।
  • 18 साल कम उम्र के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट के इस सुविधा के लिए योग्य नहीं हैं।
  • 5 साल की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशक इस तरह के लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन का लाभ (Benefits of loan against fixed deposit)

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन लेने के निम्नलिखित लाभ हैं:

  • अपने फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की राशि के 95% तक लोन मिल सकता हैं।
  • इसमें अन्य प्रकार के लोन की तुलना में ब्याज कम लगता हैं।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ने की जरूरत नहीं परती हैं, और ब्याज का नुकसान भी नहीं होता है।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन में आपको किसी तरह का प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती हैं।
  • आप इस लोन को एकमुश्त या किस्त के रूप में भी चुका सकते हैं।
  • ये लोन आसानी से मिल जाता हैं, अन्य लोन के मुकाबले इसमें कम समय और आसान प्रक्रिया पर लोन मिल जाता हैं।

फ्लेक्सी लोन (Flexi Loan) क्या होता हैं। इसे जानने के लिए पढ़े : फ्लेक्सी लोन (Flexi Loan) की पूरी जानकारी, फायदे, ब्याज दरों की तुलना, योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़ जानें

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for taking loan against fixed deposit) –

फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन लेने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज हैं

  1. आपके पास पैन और आधार कार्ड होना चाहिए।
  2. आपके पास आधार कार्ड, बिजली बिल, पोस्ट-पेड फोन बिल इनमे से कोई एक निवास प्रमाण पत्र (Address Proof) होना चाहिए।
  3. पास्पोर्ट साइज फोटो कॉपी।
  4. फिक्स्ड डिपॉजिट के सारी दस्तावेज।
  5. बैंक से संबंधित सभी मूल दस्तावेज (Original Documents) एवं अन्य दस्तावेज।
  6. आय प्रमाण (नौकरी पेशा): फॉर्म 16 की कॉपी, पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, पिछले 2 वर्षों के आईटी रिटर्न (Income Tax Return)  और 6 महीने की बैंक स्टैट्मन्ट Salary Account ।

प्रमुख बैंक में लोन राशि की सीमा (Loan Amount Limit in Major Bank)

बैंक(Bank)लोन की राशि सीमा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)90%
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक90%
बैंक ऑफ बड़ौदा95%
ऐक्सिस बैंक85%
एचडीएफसी (HDFC) बैंक25000
सिटी बैंक90%
कोटक महिंद्रा बैंक85%
पंजाब नेशनल बैंक90%
यस बैंक90%
यूनियन बैंक 85%
नोट: ये 5 साल के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले निवेशकों के लिए लोन अगेंस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट (loan against fixed deposit) को लोन प्रदान नहीं कर सकते हैं। ऊपर दिए गये लोन की राशि सीमा बदल भी सकती हैं।
Rate this post