इम्पोर्टेंस ऑफ फाइनेंसियल प्लैनिंग (Importance of Financial Planning)

किसी भी काम को करने के लिए एक Planning की आवश्यकता होती है। हम इस आर्टिकल में Financial Planning की तैयारी कैसे करे यह चर्चा (Discuss) करने वाले है। आज कल की भागती दौराती जिंदगी में हमें एक फाइनैन्शल प्लैनिंग की आवश्यकता है, क्योंकि भविष्य किसी ने नहीं देखा है।

फाइनेंसियल प्लैनिंग क्या होता है (What is Financial Planning)

जब कोई फाइनेंसियल प्लैनिंग करता है तो वह अपने आय, व्यय और निवेश पर नियंत्रण रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिससे आप सही योजना के साथ निवेश कर सके। और आप अपने पैसे का प्रबन्ध कर सके जो आपके लक्ष्यों को एक अच्छा राह दिखा सकें।

अपने लक्ष्यों और इच्छाओं को पाने के लिए आपके पास धन होना चाहिए। जिसके लिए आपको पहले से ही फाइनेंसियल प्लैनिंग करनी चाहिए , क्योंकि आपके पास सही समय पर पैसा होने के लिए एक प्लैनिंग की आवश्यकता होती है।

आपको एक उदाहरण देते हुऍ समझा ने की कोशिश करते हैं, जैसे आप किसी काम को 2 साल के बाद करने के लिए सोच रहे है जिसमे आपको अतिरिक्त धन (Money) की आवश्यकता होगी। इसी लिए आप को आज से ही एक प्लैनिंग करने की आवश्यकता है।

इम्पोर्टेंस ऑफ फाइनेंसियल प्लैनिंग को इस Artical मे बहुत ही कम शब्दों मे बताया गया है। इन स्टेप को आप अपने निजी जीवन मे शामील कर के एक फाइनेंसियल प्लैनिंग की योजना बना सकते है।

इससी के साथ-साथ अगर आपको फाइनेंशियल इमरजेंसी फंड को भी समझना होगा उसके लिए फाइनेंशियल इमरजेंसी फंड की तैयरी कैसे करें ये जरूर पढ़े।

इम्पोर्टेंस ऑफ फाइनेंसियल प्लैनिंग के लाभ को विस्तार से बताया गया है (Importance of Financial Planning )

अपने सभी कामों को करने से पहले उसके सभी परिस्थिति को ध्यान से समझना होता है यहाँ कुछ फाइनेंसियल प्लैनिंग को बातया गया है। जिसका उपयोग कोई भी अपने निजी जीवन में कर सकता है।

आप अपनी बचत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए (Increase Your Saving Maximum to Maximum)

फाइनेंसियल प्लैनिंग के इम्पॉर्टन्स (Importance) को हम अपने जीवन मे कुछ इस प्रकार से उतार सकते है। जिसको नीचे विस्तार से बताया गया है।

आप अपने उपयोग की वस्तु को काम नहीं कर सकते पर अनिवार्य खर्च को काम कर सकते है, और अपने बचत को बढ़ा सकते है। जब आप फाइनेंसियल प्लैनिंग (Financial Planning) करते हैं तो समय पड़ने पर यह आपके आय और व्याय के संभाल लेता है। और यह एक लंबे समय के लिए आपके खर्चे चला सकता है।

एक बेहतर जीवन की कल्पना करते है (Imagine of Good Life)

आप अपने जीवन में एक इम्पोर्टेंस ऑफ इंडिविजुआल फाइनेंसियल प्लैनिंग (Importance of Individual Financial Planning) की शुरुआत कर सकते है। जिससे आप एक अच्छे जीवन की कल्पना कर सकते है। किसी काम को करने के लिए एक Pre-Planning का होना बहुत ही जरूरी है, जिससे आप आराम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सके है।

 आपातकाल फंड( Emergencies Fund) के लिए तैयार रहें

जब आप फाइनेंसियल प्लैनिंग कर रहे होते है तब आपको एक आपातकाल फंड की भी आवश्यकता होगी। क्योंकि किसी भी फाइनेंसियल प्लैनिंग में हमें एक फंड सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, क्योंकि किसी भी आपातकाल प्रस्थिति इतना पैसा हो जो आपके मासिक खर्चे का काम से काम 6 महीने के कार्य कल को पूरा करता हो। आगर आपके पास आपातकाल फंड है तो आपके विभिन्न खर्चे को समय पर भुगतान करने में मदद करता है।

मन की शांति भी आवश्यकता है

किसी भी कार्य को करने के लिए मन का शांत होना अति आवश्यक है। आप अपने भविष्य के लक्ष्यों के लिए फाइनेंसियल प्लैनिंग करते है तो आप अपने और अपने परिवार के लिए एक अच्छा भविष्य सोच रहे है। इम्पोर्टेंस फाइनेंसियल प्लैनिंग (Importance of Financial Planning) में एक बात बहुत अधिक आवश्यक है की आप अपने पैसे को कैसे इस्तेमाल करते है और किस कार्य में ,क्योंकि खर्च जीतना काम होंगे फाइनेंसियल प्लैनिंग उतना ही मजबूत होगी।

जीवन के लक्ष्यों के लिए वितीय योजना (Financial Planning for Life Goals)

जब आप अपने जीवन में कोई लक्षय रखते है जिसको करने के लिए आपको अधिक धन की आवश्यकता होती है। तब आप अपने भविष्य (Future) के लिए एक फाइनेंसियल प्लैनिंग की आवश्यकता होता है। फाइनेंसियल प्लैनिंग के वितीय योजना को नीचे विस्तार से बताया गया है।

1.खुद के लिए धन बनाना (Create Wealth for Yourself)

आप अपने Future की प्लैनिंग में Wealth को बनाए रखना चाहते है, तो फाइनेंसियल प्लैनिंग आपको अपने वर्तमान (Present) में ही शुरू करनी होगी। जिससे आप अपने और अपने परिवार के लिए नया घर (Flat), गाडी और जमीन (Land) लेना चाहते है तो आपकी अपने धन या रुपए को सावधानी पूर्वक एक लंबे समय तक निवेश करना होगा।

जिससे आपका पैसा समय के साथ एक अच्छा रिटर्न दे सके। इसके लिए सबसे अच्छा विकाल्प हो सकता है Equity, Mutual Funds, Corporate Bonds और Sovereige Gold में निवेश करना, जहाँ तक मुझे लगता है की ये एक अच्छा विकाल्प है।

2. सेवानिवृती योजना / Retirements Planning

जब आप कोई Organization में काम कर रहे होते है, तो आपके कार्य काल खतम होने के बाद एक धन मिलता है। जिससे Empolyees Provident Fund कहते है, जो आपको एक आरामदायक जीवन नहीं दे सकता है। इसके लिए आपको एक फाइनेंसियल प्लैनिंग की शुरुआत पहले से ही शुरू करना होगा।

अगर आप अपने धन को किसी स्टॉक में निवेश करते है तो आपको कम राशि से शुरू आत करना होगा और धीरे-धीरे उसस राशि को बढ़ाना होता है। जिससे की आपकी राशि बढ़ा जायेगी और उसके साथ-साथ Return भी बढ़ता है।

3.बच्चों की शिक्षा आवश्यक है (Important of child’s education)

हमारे देश में शिक्षा को बढ़ावा तो दिया जा रहा है, पर कोई फाइनेंसियल शपोर्ट नहीं  दिया जा रहा है। जैसा की आज कल की बढ़ती महँगाई के साथ -साथ बच्चों की Education और स्कूल Fees भी महँगा हो रहा है। और यह आने वाले भविष्य में भी केवल बढ़ने वाली है।

जब आपके बच्चों को उच्च शिक्षा (Higher Education) की आवश्यकता होगी, तो आपके पास एक जमा राशि होगी। इसी लिए आपको अभी से ही अपने बच्चों के लिए एक फाइनेंसियल प्लैनिंग फंड निर्धारित करना आवश्यकता है।

4. टैक्स की बचत (Tax Saving)

अगर आप Empolyee या Businessman है तो आपको Income Tax भरना होता है, जो आपके Income के ऊपर लगता है। जब आप हर साल एक बड़ी राशि का भुगतान करते है तो कानूनी रूप से इससे आयकर टैक्स (Income Tax) कहते है। भारत सरकार आपको अनेकों प्रकार का प्रावधान प्रदान करती है जिससे आप अपने टैक्स को कम कर सकते है।

जैसे की म्यूचूअल फंड (Mutual Fund), शेयर बाजार (Stock Market), संपती निवेश (Property Investment), स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) और जीवन बीमा निगम (LIC) इत्यादि। इन सब तरीकों में निवेश (Invest) कर के कोई भी अपने टैक्स को कुछ हद तक काम कर सकते है, और फाइनेंसियल प्लैनिंग (Financial Planning) की तैयरी भी कर सकते है।

Rate this post