Technical Analysis के लिए Candlestick एक महत्वपूर्ण जरिया है। Candlestick के बुनयादी ज्ञान के बाद अब हमलोग इस आर्टिकल में Single Pattern Candlestick के बारे में जानेंगे और उनका उपयोग कैसे किया जाये उसको आसान भाषा में ओर सरलता से समझेंगे।
Single Candlestick Pattern में कई प्रकार के Bullish और Bearish कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमें से हम आज इस आर्टिकल Detail Analysis Of Hammer Candlestick में Hammer Candlestick (हथोरा कैंडलस्टिक) के बारे में समझेंगे जो निम्नलिखित है।
Candlestick Chart के बुनयादी जानकारी के लिए जरुर पढ़े: Basic Knowledge Of Candlestick / Candlestick का बुनियादी ज्ञान
हथोरा कैंडलस्टिक पैटर्न (Hammer Candlestick Pattern)
Candlestick Pattern में से एक Hammer Candlestick Pattern है, जो बहुत ही प्रचलित और व्याख्यात है। हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक Bullish Pattern है जिससे हमें आगे होने वाले तेज़ी का अनुमान लगाने में सहायता मिलती है।
हैमर कैंडलस्टिक का उपयोग या उसकी सहायता से हमें ट्रेडिंग या निवेश करने के लिए सबसे पहले उसके निर्माण, पहचान और कैंडल की मंशिकता को समझना जरुड़ी है जो निम्नलिखित है।
हैमर कैंडलस्टिक का निर्माण (Formation of Hammer Candlestick)
Hammer Candlestick कैंडलस्टिक चार्ट में गिरावट के बाद एक Price Reversal या Trend Reversal का संकेत देता है जिसका मतलब यह होता है की अब शेयर के मूल्य में उलटफेर होगी तथा शेयर का मूल्य अब ऊपर की और जा सकता है।
हैमर कैंडल का निर्माण एक Down Trend के बाद होता है, जब Sellers (विक्रेता) शेयर के मूल्य को काफी निचे तक ले कर जाते है या एक Support Price या Swing Low तक ले कर जाते है परन्तु Buyers (क्रेता) शेयर के मूल्य को सपोर्ट के ऊपर रखने में सफल होते है तब एक हैमर कैंडल का निर्माण होता है।
निचे दिए गए चित्र के द्वारा हम हैमर कैंडल में Seller और Buyer के मंशिकता जो समझ सकते है:
हैमर कैंडल Sellers के एक मानशिक हार का संकेत देता है और यह दर्शाता है की अब यहाँ से Buyers शेयर के मूल्य को ऊपर की और ले जाने का प्रयाश कर सकते है।
हैमर कैंडलस्टिक की पहचान (Identification of Hammer Candlestick)
हैमर कैंडल में कैंडल का Upper Wick नहीं होता है या फिर होता भी है तो बहुत ही छोटा होता है, हैमर कैंडल में Lower Wick बहुत ही लम्बा होता है या कैंडल के Body के लगभग दो गुना या तीन गुना होना चाहिये। हैमर कैंडल का Color (रंग) का उतना महत्व नहीं होता है यह Red या Green हो सकता है।
एक अच्छा और सटीक हैमर कैंडल (Hammer Candle) में उसका Upper Wick उसके Body का 25% से 50% होता है तो इससे एक अच्छा Hammer Candle माना जाता है तथा कैंडल का Lower Wick कैंडल के Body का कम से कम दोगुना या तीन गुणा होना चाहिये।
उदहारण के लिए यदि एक कैंडल का Body 30 पॉइंट का है उसका Upper Wick 5-10 पॉइंट का है तथा Lower Wick 50-60 पॉइंट का है तो इसे Hammer Candle (हथोरा कैंडल) कहा जायेगा।
हैमर कैंडलस्टिक का उपयोग (Use of Hammer Candlestick)
हैमर कैंडल का महत्व तब अधिक रहता है जब इसका निर्माण एक Down Trend पर हो और चार्ट के एक Support Level या Swing Low पर हो तब इसके सफल होने की संभावना सबसे अधिक होता है और ऐसी ही परिस्थिति में हैमर कैंडल की पहचान कर के इसका उपयोग निम्नलिखित रूप से करना चाहिये (Use of Hammer Candlestick)
Entry Point (प्रवेश): Hammer Candle के पहचान करने के बाद जब Price हैमर कैंडल के Upper Wick (High) को Cross करती है तब आप एक Up Trend का अनुमान कर के अपने Trade में Entry ले सकते है। या फिर यदि आप एक सुरक्षित Entry के लिए हैमर कैंडल के High के ऊपर अगला कैंडल जब Close होता है तब आप एक Uptrend के लिए Bullish ट्रेड ले सकते है।
Stop Loss (स्टॉप लोस): चार्ट में हैमर कैंडल की पहचान के बाद आप जब Trend Reversal को ध्यान में रखते हुए, एक Bullish Reversal का Trade लेते है तो आपको यह भी पता रहना चाहिये की यदि यह एक Candlestick Failure या Chart Pattern Failure है तब आपको Stop Loss लेकर Trade से निकल जाना चाहिये।
हैमर कैंडल में जब Price हैमर कैंडल के Lower Wick (Low) को तोड़ता है या उसके निचे Price जाता है तब आपको Stop Loss लेकर ट्रेड से Exit या निकल जाना चाहिये। अर्थात हैमर कैंडल में उसका Low आपका स्टॉप लोस होना चाहिये।
Stop Loss के अतिरिक्त पुष्टिकरण (Confirmation) के लिए आप हैमर कैंडल के Low के निचे जब कोई कैंडल Close हो तब भी ट्रेड में स्टॉप लोस लेकर निकल सकते है।
Target (लक्ष्य प्राप्ति): हैमर कैंडल को पहचानने के बाद जब आप ट्रेड में Entry करलेते है और चार्ट में Bullish Reversal होने लगता है जिसके कारण Price एक Up Trend में जाने लगता है तब आपको अपने स्टॉप लोस का दो गुणा (2x) या तीन गुणा (3x) का Target रख के ट्रेड से Profit Book कर लेना चाहिये।
हैमर कैंडल में आप Bullish Reversal और Up Trend के बाद जब चार्ट में प्राइस स्थिर होने लगे या लगातार Red Candle बने या Price अपने पिछले हाई को ना तोड़े तब भी आप अपना Profit Book कर के ट्रेड से निकल सकते है।