5 फिक्स्ड डिपॉजिट से अच्छे विकल्प / 5 Best Alternative of Fixed Deposit

फिक्स्ड डिपॉजिट उन पुराने प्रचलित निवेश के विकल्पों में से है जिनमें आपको अपने निवेश पर एक फिक्स्ड यानि की तय लाभ (Return) मिलता है। इस बढ़ते महंगाई (Inflation) में आपके फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज आपके रुपये को महंगाई के दर जितना ही रिटर्न दे रहा है। अतः आपके पैसे का मूल्य आज जितनी है फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज के बाद भी भविष्य में भी उतना ही रहने की संभावना है या उस से भी कम हो सकता है।

5 फिक्स्ड डिपॉजिट से अच्छे विकल्प (5 Best Alternative of Fixed Deposit)

आपको फिक्स्ड डिपॉजिट में वही पैसो को रखना चाहिये जिन पर आप अधिक जोखिम नहीं उठा सकते है या जिन पैसो को आपको बहुत कम समय में आवश्यकता हो सकती है।

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वाले लोग लाभ से ज्यादा सुरक्षा को प्राथमिकता देते है। आज हम इस आर्टिकल 5 Best Alternative of Fixed Deposit के जरिये ऐसे विकल्पों को समझेंगे जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी सुरक्षा हो परन्तु लाभ (Return) फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक हो सकता है।

डेब्ट या लिक्विड म्यूचुअल फंड (Debt or Liquid Mutual Fund)

म्यूचुअल फंड को हमेशा से एक उच्च जोखिम (High Risk) वाला निवेश समझा गया है। परन्तु म्यूचुअल फंड के कई सारे ऐसे विकल्प भी है जो कि काफी सुरक्षित माना जाता है और जिसमें जोखिम बहुत ही कम रहता है।

डेब्ट म्यूचुअल फंड फिक्स्ड डिपॉजिट के तुलना में एक बहुत अच्छा विकल्प है जिसमें आपको फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे अपने पैसे को लॉक नहीं करना होता है। सभी प्रकार के डेब्ट म्यूचुअल फंड आपको फिक्स्ड डिपॉजिट जितना या उस से अधिक ब्याज दे सकता है और इसमें किसी प्रकार के लॉकिंग पीरियड नहीं होने के कारण यदि आप अपने पैसे को किसी भी वक्त निकालते है तो आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है जो की कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट के योजनाओ में देना परता है।

लिक्विड म्यूचुअल फंड डेब्ट म्यूचुअल फंड कि तरह लिक्विड म्यूचुअल में भी किसी प्रकार का कोई लॉकिंग पीरियड नहीं होता है और आपको अपने निकाले गए राशि में किसी प्रकार का Pre-Mature Penalty नहीं चार्ज होता है। लिक्विड म्यूचुअल फंड में डेब्ट म्यूचुअल फंड के तुलना में कम जोखिम होता है और यहाँ आप अपने पैसो को बहुत कम समय के लिए निवेश कर सकते है।

यदि आप अपने पैसो को Mutual Fund में निवेश करना चाहते है तो आगे पढ़े: म्यूचुअल फंड के 10 फायदे (10 Benefits Of Mutual Fund)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड उन लोगों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कि तुलना में बहुत अच्छा विकल्प है जो लोग लम्बे समय के लिए अपने पैसो को फिक्स्ड डिपॉजिट में रखते है। कई लोग अपने पैसो को अपने Retirement के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते है। यदि आप भी अपने पैसो को Retirement के लिए निवेश करना चाहते है तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कि तुलना में बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप प्रति महीने या अपने सुविधा के अनुसार अपने पैसे को निवेश करते है और आपको एक लम्बे समय के बाद वह पैसे ब्याज के साथ प्राप्त होता है यह ब्याज तय नहीं होता है परन्तु आप PPF से 7% से 9% तक के ब्याज कि उम्मीद कर सकते है। PPF में लम्बे समय के लिए आपको अपने पैसो को निवेश करना होता है जिसके कारण आपको Retirement के लिए एक बड़ी रकम कि प्राप्ति होती है।

छोटे बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit in Small Bank)

यदि आप यह तय ही कर लिए है कि आप अपने पैसो को फिक्स्ड डिपॉजिट में ही निवेश करना चाहते है तो छोटे बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने से आपको अपने पैसो पर अधिक ब्याज मिल सकता है।

सामान्यता छोटे बैंक में अन्य बैंक के तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज कि दर अधिक होती है। आपको सामान्य या बड़े बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर जो ब्याज प्राप्त होता है उस से 1% से 2% अधिक ब्याज छोटे बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल सकता है। छोटे बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में अन्य बैंक के तुलना में अधिक जोखिम भी होता है।

कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट (Corporate Fixed Deposit)

कई सारे गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान / Non Banking Financial Companies (NBFC) आपको कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट का विकल्प देते है। सभी प्रकार के कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक ब्याज मिलता है।

कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट में वे लोग निवेश कर सकते है जो लोग अधिक जोखिम उठा सके। कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट में सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट के तुलना में अधिक जोखिम होता है। आप अपने कुछ रुपयों को इसमें अवश्य निवेश कर सकते है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond)

हमारे भारत में सोना (Gold) खरीदने तथा उसमें निवेश करने का काफी प्रचलन है। आप यदि लम्बे समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते है तो Gold में निवेश आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। Gold में निवेश का सबसे अच्छा और अधिक ब्याज प्राप्त करने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेहतर विकल्प है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार द्वारा समय-समय पर निवेश के लिए लाया जाता है। इसके अंतर्गत आपको न्यूनतम 1 ग्राम सोना Digital Form में खरीदना होता है। आप जितने मात्रा में सोना खरीदते है उतना ही मात्रा का सोने का मूल्य (Maturity के समय जो गोल्ड का भाव है) 8 साल के बाद आपके बैंक में लाभ के रूप में मिलता है।

यहाँ आपको आठ साल के बाद जो Gold के मूल्य में वृद्धि होता है उस लाभ के साथ-साथ आपको Maturity तक प्रति वर्ष 5% का अतिरिक्त ब्याज भी मिलता रहता है। आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को Maturity के पहले भी बेच सकते है सामान्यता यह आपको आपके डिस्काउंट पर बेचना परता है।

यदि आप अपने पैसों को Sovereign Gold Bond में निवेश करना चाहते है तो पढ़े: Sovereign Gold Bond का सम्पूर्ण जानकारी

Rate this post